मीडिया रिपोर्ट में यूनुस के प्रेस सचिव के हवाले से बताया गया ढाका (ईएमएस)। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस बुधवार से चीन के दौरे पर हैं। लेकिन वे चीन से पहले भारत की यात्रा करना चाहते थे। रिपोर्ट के मुताबिक यूनुस पहले दिल्ली आना चाहते थे और इसके लिए अनुरोध भेजा गया था लेकिन भारत सरकार से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद वे चीन रवाना हो गए। एक मीडिया रिपोर्ट में यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम के हवाले से इसकी जानकारी दी गई है। आलम ने कहा कि मुख्य सलाहकार यूनुस 26 मार्च से चीन की यात्रा कर रहे हैं, जहां उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होगी। इस दौरान यूनुस बांग्लादेश में चीनी निवेश के लिए बातचीत करने वाले है। रिपोर्ट के मुताबिक आलम ने कहा कि हमने भारत की यात्रा को लेकर दिलचस्पी दिखाई थी। पिछले साल दिसंबर में ही भारतीय पक्ष से मुख्य सलाहकार प्रोफेसर यूनुस की भारत की द्विपक्षीय यात्रा के लिए कहा गया। यह उनकी चीन यात्रा के अंतिम रूप दिए जाने से कुछ हफ्ते पहले किया गया था। दुर्भाग्य से, हमें कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने कहा कि यूनुस भारत के साथ मधुर द्विपक्षीय संबंध चाहते हैं। पिछले चार महीने में ये दूसरी बार है जब चीन किसी दक्षिण एशियाई नेता की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भी दिसंबर 2024 में चीन की चार दिवसीय यात्रा पर गए थे। वहीं आलम ने कहा है कि चीन से लौटने के बाद यूनुस 3 से 4 अप्रैल को बैंकॉक में आयोजित होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले है। उन्होंने कहा कि हमने थाईलैंड में आयोजित होने वाले आगामी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रोफेसर यूनुस और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बैठक के लिए एक और अनुरोध किया है और हम भारत के जवाब मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में विभिन्न जगहों पर चीनी निवेश को प्रतिकूल नजरिए से देखा जाता है लेकिन बांग्लादेश, निजी चीनी निवेशों का स्वागत करने के लिए तैयार है। वहीं यूनुस के चीन दौरे पर कहा कि 28 मार्च को राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ बैठक के अलावा प्रोफेसर यूनुस की पेकिंग विश्वविद्यालय में मेजबानी की जाएगी, जहां उन्हें मानद डॉक्टरेट की उपाधि मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूर्व अधिकारी से पूछा कि यूनुस को भारत भाव नहीं दे रहा है, इस पर उन्होंने कहा कि अगर ये रिपोर्ट सही है, तब हो सकता है कि भारत, बांग्लादेश को भी अब पाकिस्तान की तरह डील कर रहा है। लेकिन उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि भारत को ऐसा नहीं करना चाहिए। बातचीत को जारी रखना चाहिए। अगर यूनुस भारत आना चाहते थे और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करना चाहते थे, तब भारत को इसके लिए तैयार होना चाहिए था और मेरे ख्याल से भारत को एक कदम आगे बढ़ाना चाहिए था। आशीष दुबे / 26 मार्च 2025