व्यापार
26-Mar-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को भारतीय रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ ही 85.67 पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख और विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में सुधार होने से भी रुपया बुधवार के कारोबारी ‎दिन शुरुआती कारोबार में छह पैसे कमजोर होकर 85.78 प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपये को नगदी की कमी, जवाबी शुल्क लागू होने की चिंताओं और आयातकों की ओर से महीने के अंत में अमेरिकी मुद्रा की मांग के कारण नए सिरे से दबाव का सामना करना पड़ा। हालांकि, विदेशी पूंजी के प्रवाह ने निचले स्तर पर रुपये को समर्थन दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.71 पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद यह और गिरावट के साथ 85.78 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, ये पिछले बंद से छह पैसे की गिरावट दिखाता है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.72 पर बंद हुआ। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.30 पर रहा। गिरजा/ईएमएस 26 मार्च 2025