व्यापार
26-Mar-2025
...


सेंसेक्स 729 अंक निफ्टी 181 अंक नीचे आया मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को गिरावट पर बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई हैं। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की ट्रेड पॉलिसी को लेकर अनिश्चिताओं से भी बाजार में मुनाफावसूली हुई जिससे भी बाजार नीचे आया। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स अंत में सेंसेक्स 728.69 अंक करीब 0.93 फीसदी टूटकर 77,288.50 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 181.80 अंक तकरीबन 0.77 फीसदी नीचे आकर 23,486.85 पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प, टाइटन कंपनी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के अलावा बीएसई सेंसेक्स के अन्य सभी शेयर गिरावट पर बंद हुए। बाजार जानकारों के अनुसार भारतीय कंपनियों के मार्च तिमाही के परिणामों के कमजोर रहने की आशंका सेे भी बाजार गिरा है। नरम रहने का अनुमान जताया गया है। अमेरिका द्वारा टैरिफ की घोषणा के बाद हाल ही में हुई बढ़त के बाद एक बार फिर बाजार में मुनाफावसूली हावी रही। अमेरिकी बाजार में अधिक निवेश वाले फार्मा और आईटी जैसे क्षेत्रों में भी बिकवाली की धारणा हावी रही। निफ्टी ऑटो इंडेक्स को छोड़कर एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। इनमें निफ्टी पीएसयू बैंक, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, हेल्थकेयर, रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। वहीं इससे पहले आज सुबह शुरुआती कारोबार में रियलिटी सेक्टर में खरीदारी रही। सुबह सेंसेक्स 78.19 अंक बढ़कर 78,095.38 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 46.80 अंक बढ़कर 23,715.45 पर था। पिछले कारोबारी सत्र में, अमेरिका में डॉव जोन्स 0.01 फीसदी बढ़कर 42,587.50 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.16 फीसदी बढ़कर 5,776.65 पर और नैस्डैक 0.46 फीसदी बढ़कर 18,271.86 पर बंद हुआ। वहीं एशियाई बाजारों में, हांगकांग, चीन, जापान, सोल, जकार्ता और बैंकॉक हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। गिरजा/ईएमएस 26 मार्च 2025