राज्य
26-Mar-2025


पुरानी पेंशन बहाली के लिए एनएमपीएस का बड़ा प्लान भोपाल (ईएमएस)। भोपाल में एनएमपीएस (नई पेंशन योजना के कर्मचारी संगठन) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में निवाड़ी जिला अध्यक्ष अनिल बाजपेई, भोपाल जिला अध्यक्ष पटेल और एमपीवी विभाग अध्यक्ष भरत मिश्रा सहित अखिलेश तिवारी उपस्थित रहे। बैठक में दो प्रमुख निर्णय लिए गए। पहला, 1 अप्रैल 2025 को काला दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सभी कर्मचारी अपने कर्तव्य पर काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। शाम 5 बजे विशाल रैली निकालकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे। वहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जाएगी। दूसरा, 1 मई 2025 को दिल्ली में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए भोपाल के सभी विभागों से अग्रिम बुकिंग की जाएगी। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष परमानेंट डेहरिया के निर्देशन में आयोजित किया जाएगा। संगठन का मुख्य उद्देश्य पुरानी पेंशन योजना की बहाली है, जिसके लिए वे लगातार संघर्षरत हैं। विनोद/ 26 मार्च /2025