व्यापार
26-Mar-2025
...


- ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़त के साथ 73.28 डॉलर प्रति बैरल नई दिल्‍ली (ईएमएस)। वै‎श्विक बाजार में भले ही कच्‍चे तेल की कीमतों में एक बार फिर उछाल दिख रहा है, लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में गिरावट दिख रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार को जारी तेल की खुदरा कीमतों में कटौती कर दी है। इससे राजस्‍थान से लेकर यूपी के कई शहरों में तेल की कीमतों में नरमी दिख रही है। हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में बुधवार को भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार यूपी के गाजियाबाद जिले में पेट्रोल 26 पैसे सस्‍ता होकर 94.44 रुपये लीटर बिक रहा है। डीजल भी 30 पैसे गिरा और 87.51 रुपये लीटर पहुंच गया है। राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 11 पैसे चढ़कर 94.69 रुपये और डीजल 13 पैसे बढ़त के साथ 87.81 रुपये लीटर हो गया है। राजस्‍थान के प्रमुख शहर जोधपुर में पेट्रोल 17 पैसे गिरकर 105.54 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 16 पैसे सस्‍ता होकर 90.05 रुपये लीटर बिक रहा है। कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी उछाल दिख रही है। ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़त के साथ 73.28 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी चढ़कर 69.29 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। वहीं दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है। सतीश मोरे/26मार्च ---