बीजिंग(ईएमएस)। चीन के उत्तरी हेबेई प्रांत के लैंगफैंग में योंगकिंग काउंटी में बुधवार को सुबह 1:21 बजे (बीजिंग समय) भूकंप के झटके महसूस हुए। धरती हिलते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और काफी डर गए। भूकंप की 4.2 तीव्रता थी। चीन में भूकंप की निगरानी करने वाले चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर ने इसकी पुष्टि की है। रिपोर्ट के मुताबिक यह भूकंप सतह से 20 किमी की गहराई में आया था। भूकंप का केंद्र चीन की राजधानी से 55 किमी दूर है, जिस कारण बीजिंग में भी झटके महसूस किए गए। राजधानी के कई लोगों को अपने मोबाइल पर इसका अलर्ट मिला। भूकंप के बाद भी बिजली आपूर्ति और परिवहन सामान्य बने हुए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की रिपोर्ट नहीं मिली है। लैंगफैंग शहर के आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो ने स्थिति का जायजा लेने के लिए भूकंप के केंद्र पर कर्मियों को भेजा है। भूकंप के केंद्र से 5 किमी के इलाके में कई गांव और कस्बे मौजूद हैं। पिछले पांच साल में भूकंप के केंद्र से 200 किलोमीटर के दायरे में 3.0 या उससे अधिक तीव्रता वाले कुल आठ भूकंप आए। बुधवार को आया भूकंप इनमें सबसे शक्तिशाली रहा है। भूकंप के बाद चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर ने आसपास के इलाकों में 251,692 यूजर्स को चेतावनी भेजी। चीनी सोशल मीडिया के कई यूजर्स ने भी लिखा कि वे भूकंप के अलर्ट से जाग गए। एक शख्स ने कहा, ‘मैं जैसे ही सोया, अलार्म बज गया। वहीं एक अन्य ने कहा कि उन्हें लगा कि यह उनका भ्रम है। वीरेंद्र/ईएमएस/26मार्च2025