रायपुर(ईएमएस)। बुधवार को सुबह सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर का दरवाजा सीबीआई ने खटखटा दिया। यही नहीं उनके करीबियों के यहां भी छापेमारी की गई। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी की टीमों ने रायपुर और भिलाई में बघेल के आवास के साथ-साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री के एक करीबी सहयोगी के आवासीय परिसरों पर भी छापेमारी की। एजेंसी उस मामले के बारे में कुछ नहीं बता रही है जिसके सिलसिले में तलाशी ली जा रही है। सूत्रों की मानें तो भिलाई दुर्ग के पूर्व एसपी अभिषेक पल्लव के घर भी सीबीआई की टीम ने दबिश दी है। आरक्षक नकुल और सहदेव के यहां भी टीम पहुंची है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 के घर और सेक्टर 10 के घर पर भी टीम पहुंची है। तो वहीं सेक्टर 10 में एपी त्रिपाठी के यहां भी अधिकारियों की टीम पहुंची है।इसके अलावा भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार रहे विनोद वर्मा के यहां भी छापे की खबर है। इतना ही नहीं आईपीएस आरिफ शेख के घर भी सीबीआई की रेड की खबर सामने आ रही है। पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा के घर पर भी छापी की जानकारी मिल रही है। इतना ही नहीं भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार रहे विनोद वर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आनंद छाबड़ा के घर भी छापे की खबर है। बता दें हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाला के मामले में बघेल के आवास पर छापे मारे थे। 10 मार्च को ईडी ने कथित शराब घोटाला मामले में उनके बेटे के खिलाफ धनशोधन जांच के तहत दुर्ग जिले के भिलाई शहर में भूपेश बघेल के आवास पर छापा मारा था। इसके अलावा, चैतन्य के कथित करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल सहित 13 और ठिकानों पर भी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी ली गई थी। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई महादेव बैटिंग ऐप मामले में हो सकती है। यह ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाई गई थी। रेड की जानकारी देते हुए बघेल ने एक्स पर लिखा, अब सीबीआई आई है। आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली एआईसीसी की बैठक के लिए गठित ड्राफ्टिंग कमेटी की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उससे पूर्व ही सीबीआई रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है।छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर सीबीआई छापेमारी पर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, इससे पहले उन्होंने (भाजपा ने) उनके आवास पर ईडी को भेजा था। आज सीबीआई भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई आवास पर आई है। उनका आज दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में खलल डालने के लिए भाजपा ने आज उनके आवास पर सीबीआई भेजी है। वीरेंद्र/ईएमएस/26मार्च2025 -----------------------------------