जोहांसबर्ग (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेल स्टेन ने कहा है कि आईपीएल में इस बार 17 अप्रैल के दिन 300 रनों का स्कोर बनेगा। जाएंगे। स्टेन ने ये नहीं बताया है कि उन्होंने किस आधार पर ये बात कही है। आईपीएल के 18 वे सत्र के दूसरे ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बना बनाये थे। अभी तक कई टीमों ने आईपीएल में 250 से ज्यादा रन बनाये हैं पर कोई भी टीम 300 से अधिक रनों तक नहीं पहुंच पायी है। वहीं अब स्टेन का मानना है कि 17 अप्रैल को आईपीएल में पहली बार एक पारी में 300 रन बनेंगे। स्टेन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये कहा कि मेरी से भविष्यवाणी है अगले माह 17 अप्रैल को सही साबित होगी। साथ ही कहा कि कौन जानता है जब ये हो रहा होगा तब मैं भी ये मैच देखने के लिए वहां मौजूद रहूं। स्टेन इस सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद की आक्रामक शुरुआत से बेहद प्रभावित हुए हैं। स्टेन ने स्वयं साल 2013-2015 तक हैदराबाद के लिए खेला है। स्टेन ने 17 तारीख को इस रिकॉर्ड के लिए तय किया है। इस दिन आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला होगा। गौरतलब है कि हैदराबाद और मुंबई के बची जब पिछले सत्र में मुकाबला हुआ था तब सनराइजर्स ने 277 और मुंबई ने 246 रन बनाए थे। गिरजा/ईएमएस 26 मार्च 2025