नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आने वाले दिनों में केन्द्रीय अनुबंध की घोषणा कर सकता है। इसमें श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल , यशस्वी जायसवाल सहित कुछ खिलाड़ियों को लाभ हो सकता है जबकि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को नुकसान को सकता है। ये तीनो ही अभी ए प्लस वर्ग में हैं जिसमें तीनों प्रारुप खेलने वाले खिलाड़ी ही रह सकते हैं। इन तीनों ने ही टी20 प्रारुप से संन्यास ले लिया है। ऐेस में इन तीनों को इस प्रारुप से बाहर किया जा सकता है। ए प्लस वर्ग में 7 करोड़ रुपये की रिटेनरशिप फीस मिलती है। वहीं ए वर्ग में खिलाड़ी को 5 करोड़ रुपये मिलते हैं जबकि ग्रेड-बी और सी में खिलाड़ियों को 3 करोड़ और 1 करोड़ रुपये मिलते हैं। केन्द्रीय अनुबंध राष्ट्रीय चयन समिति बनाती है। पिछले साल बुमराह, रोहित, कोहली और जडेजा को ए प्लस में रखा गया था। अब केवल बुमराह ही ऐसे हैं जो तीनों प्रारुपों में खेलते हैं। वह टेस्ट के कप्तान भी बन सकते हैं। ऐसे में इस वर्ग में तीनो प्रारुपों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। वहीं ए वर्ग से आर अश्विन बाहर होंगे क्योंकि उन्होंने संन्यास ले लिया है। अक्षर पटेल को लाभ हो सकता है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 प सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया था। उन्हें ग्रुप बी से ए में प्रमोट किया जा सकता है। अक्षर एकदिवसीय और टी20 दोनों में नियमित रूप से खेलते हैं। उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट भी खेले हैं। वहीं अय्यर को पिछले सीजन में अनुबंध नहीं मिला था पर इस सत्र में उन्होंने 11 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इसलिए वह किसी वर्ग में वापस आ सकते हैं। केन्द्रीय अनुबंध सूची में आने के लिए खिलाड़ी को एक कैलेंडर वर्ष में तीन टेस्ट, आठ एकदिवसीय या 10 टी20 खेलने होते हैं। युवा यशस्वी जायसवाल को ग्रेड बी से ऊपर प्रमोशन मिल सकता है। उन्होंने सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप ने सात टेस्ट खेले हैं जबकि सरफराज खान ने तीन टेस्ट खेले हैं। इन दोनों को ग्रुप सी में शामिल किया जा सकता है। नीतीश कुमार रेड्डी ने पूरी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली है। इसलिए उन्हें भी केन्द्रीय अनुबंध सूची में शामिल कर लिया जाएगा। शार्दुल ठाकुर और रुतुराज गायकवाड़ पिछली सूची में थे। लेकिन इस बार वे जरूरी शर्तें पूरी नहीं कर रहे हैं। इसलिए वे सूची में नहीं होंगे। हालांकि, चयन समिति हेड कोच और सचिव से सलाह लेकर कुछ बदलाव कर सकती है। गिरजा/ईएमएस 26 मार्च 2025