राज्य
25-Mar-2025


नसबंदी उपरांत 73 श्वानों को वापस छोड़ा भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा आवारा श्वानों को पकड़कर नसबंदी व एंटीरैबीज टीकाकरण की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। कार्यवाही के इसी क्रम में निगम के डाग स्क्वाड के दलों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 68 आवारा श्वानों को पकड़कर नसबंदी केन्द्रों में भेजा। निगम अमले ने नसबंदी उपरांत 73 श्वानों को वापस उसी स्थान पर छोड़ा जहां से उन्हें पकड़ा गया था। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के डाग स्क्वाड के दलों ने मंगलवार को ईदगाह हिल्स, नेवरी मंदिर, अब्बास नगर, 3ईएमई सेंटर, नई बस्ती, एयरपोर्ट, खुशीपुरा, जेल कालोनी, अशोका गार्डन, प्रभात चैराहा, कृष्णा नगर, निशातपुरा थाना, सोनागिरी मस्जिद के पास, खजूरीकलां, ट्रांसपोर्ट नगर, गिरधर परिसर कोलार, कोलार रोड, धोली खदान, ललिता नगर, दानिश नगर, बांसखेड़ी, बंजारी बस्ती, बस स्टैण्ड सब्जी मंडी आदि क्षेत्रों में आवारा श्वानों को पकड़ने की कार्यवाही करते हुए 68 आवारा श्वानों को पकड़कर नसबंदी केन्द्रों में भेजा। निगम अमले ने नसबंदी उपरांत 73 श्वानों को वापस उसी स्थान पर छोड़ा जहां से उन्हें पकड़ा गया था। निगम के डाग स्क्वाड द्वारा आवारा श्वानों को पकड़ने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। हरि प्रसाद पाल / 25 मार्च, 2025