राज्य
25-Mar-2025


03 बीमार, घायल पशुओं को आसरा भेजा भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर विचरण करने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउसों भेजने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के गौवर्धन परियोजना शाखा के अमले ने मंगलवार को सीएम हेल्पलाईन सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही के अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वतंत्र विचरण करने वाले 19 पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में भेजा जबकि 03 बीमार@घायल पशुओं को आसरा भेजा। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर शहर के नेहरू नगर, डिपो चैराहा, ताज होटल, लिंक रोड नं. 01, 02, माता मंदिर, स्मार्ट रोड, सूरज नगर, नीलबड़, 05 नंबर स्टॉप, दाता कालोनी, बैरागढ़, लालघाटी, स्टेट हैंगर आदि क्षेत्रों में स्वतंत्र रूप से विचरण कर रहे 19 पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में भेजा जबकि 03 बीमार, घायल पशुओं को आसरा भेजा। हरि प्रसाद पाल / 25 मार्च, 2025