रांची(ईएमएस)।मुरहू बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने मंगलवार को विभिन्न पंचायतों का भ्रमणकर विकास योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गोड़ाटोली पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण भी किया। इस दौरान पंचायत भवन के संचालन पर उन्होंने नाराजगी जताई। पंचायत सचिवालय में लगभग दो साल पहले लगभग चार लाख की लागत से रंग-रोगण और सुंदरीकरण का कार्य कराया गया था। बावजूद इसके पंचायत सचिवालय का रख-रखाव, पानी, बिजली, ज्ञान केन्द्र, बायोमैट्रिक आदि की स्थिति खस्ताहाल नजर आई। बीडीओ ने पंचायत सचिव को पंजी संधारण, सचिवालय की साफ-सफाई आदि को लेकर कई दिशा-निर्देश दिया। इस क्रम में उन्होंने प्रखंड परिसर सभागार में सभी पंचायत कर्मियों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा पंचायत के कार्यों में कोताही नहीं बरतें। ग्रामीणों की योजना ग्रामीणों तक पहुंचे इसे लेकर हम सभी कार्य कर रहे हैं। पंचायत सचिवालय ग्रामीणों के संसाधन से परिपूर्ण है। जिसका रख-रखाव और संधारण करना अति आवश्यक है। प्रज्ञा केन्द्र, ज्ञान केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है। जिसका लाभसीधे तौर पर स्थानीय लोगों को मिलना चाहिए। पंद्रहवें वित्त, मनरेगा, अबुआ आवास जैसी योजनाएं पंचायत की रीढ़ हैं। जिसका संचालन भी पंचायत के माध्यम से ही होता है। इन कार्यों में पारदर्शिता के साथ तेजी लाएं। बैठक के दौरान पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जनसेवक जेई समेत सभी कर्मी मौजूद रहें। कर्मवीर सिंह/25मार्च25