राज्य
25-Mar-2025


गढ़वा(ईएमएस)। जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई। उसके निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। सर्वप्रथम 2009 में बहाल हुई महिला गृहरक्षकों ने ड्यूटी नहीं दिए जाने के संबंध में शिकायत की। आवेदन देते हुए बताया कि नए महिला गृहरक्षकों की बहाली के बाद से सिर्फ उन्हीं को ड्यूटी दिया जा रहा है। उन्हें ड्यूटी नहीं दिया जा रहा है। हम सभी इसी पर पूर्णतः आश्रित हैं। हम लोग की उम्र सीमा भी समाप्त हो चुकी है। हम सभी अब आगे किसी भी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। हम सभी को बच्चों की शादी, पढ़ाई-लिखाई सहित अन्य कार्य करने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। सभी महिला गृहरक्षकों ने ड्यूटी दिलाने का उपायुक्त से अनुरोध किया।वहीं प्रखंड खरौंधी के ग्राम सुंडी से आए बसंत मिंज ने बंद परे आंगनबाड़ी केंद्र की योजना को फिर से चालू करने के संबंध में अपना आवेदन उपायुक्त को सौंपा। वहीं खरौंधी के ही ग्राम अरंगी से आयी संगीता देवी ने बताया कि वह अबुआ आवास योजना की पात्रता रखती है। उनका सूची में भी नाम है। लगभग आठ माह पूर्व उनका जियो टैग भी हो चुका है परंतु अभी तक प्रथम किस्त का भुगतान नहीं किया गया है। उसके लिए वे प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक चक्कर लगाते लगाते थक गई हैं। कोई भी उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने अविलंब अबुआ आवास का लाभ दिलाने के लिए उपायुक्त से अनुरोध किया। उसी तरह जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा, योजनाओं का लाभ, अतिक्रमण, रोजगार सृजन, बकाया मजदूरी भुगतान, अनुकम्पा आधारित नौकरी समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए लोगों की बारी-बारी से उपायुक्त द्वारा समस्याएं सुनी गई। यथाशीघ्र उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। कर्मवीर सिंह/25मार्च25