राज्य
25-Mar-2025


रांची(ईएमएस)।चान्हो में दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने और मारपीट करने के तीन आरोपियों को बेंगलुरू पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। गिरफ्तार आरोपियों में चान्हो के मसमानो निवासी जाकिर हुसैन और शोएब आलम और शमा परवीन शामिल हैं। बताया जाता है कि चान्हो थाना क्षेत्र के मसमानो गांव की एक विवाहिता ने वर्ष 2019 में बेंगलुरू के कुमार स्वामी लेआउट पुलिस स्टेशन में दहेज प्रताड़ना और मारपीट को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। कर्मवीर सिंह/25मार्च25