टेबिल, लोहे की जाली, छत ठेले, लोहे का बोर्ड, नीबू पानी के ठेले, फायबर कैरेड, चैन बॉडी, पान पार्लर, छत ठेला, काउंटर आदि जप्त किये भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्पलाईन व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के अनेक क्षेत्रों से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही करते हुए गन्ने की चरखियां, ठेले, नाली के ऊपर से अवैध फर्शियां, मोबाईल की दुकान, काउंटर, फुल्की ठेला, रेत, गिट्टी, चेम्बर के ऊपर से अवैध पक्का निर्माण, चार पहिया वाहन व अन्य अतिक्रमण हटवाकर टेबिल, लोहे की जाली, छत ठेले, लोहे का बोर्ड, नीबू पानी के ठेले, फायबर कैरेड, चैन बॉडी, पान पार्लर टायर टूटे, छत ठेला टायर टूटा, काउंटर आदि सहित विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने मंगलवार को हमीदिया अस्पताल गेट नं. 01, पीपुल्स मॉल, इंद्रपुरी, किरण नगर, जहांगीराबाद एक्सटॉल कालेज, एम.पी.नगर हकीम होटल के सामने, एम.पी.नगर जोन-02, सोनागिरी, अयोध्या बायपास, अयोध्या एक्सटेंशन, भानपुर, सबरी नगर, कल्याण नगर, बाग दिलकुशा, औरा मॉल, शाहपुरा थाना, कोलार बंजारी से दशहरा मैदान तक, कोलार डीमार्ट से आलोक धाम तक, भारत टॉकीज, इंद्रा हास्पिटल, शाहपुरा, प्रभात चैराहा से अप्सरा टॉकीज तक गन्ने की चरखियां, ठेले, नाली के ऊपर से अवैध फर्शियां, मोबाईल की दुकान, काउंटर, फुल्की ठेला, रेत, गिट्टी, चेम्बर के ऊपर से अवैध पक्का निर्माण, चार पहिया वाहन व अन्य अतिक्रमण हटवाकर 02 टेबिल, 02 लोहे की जाली, 04 छत ठेले, 01 लोहे का बोर्ड, 02 नीबू पानी के ठेले, 02 फायबर कैरेड, 02 चैन बॉडी, 02 पान पार्लर टायर टूटे, 01 छत ठेला टायर टूटा, 01 काउंटर आदि सहित विभिन्न प्रकार का सामान जप्त किया। निगम अमले ने पुनः अतिक्रमण न करने की समझाइश दी और चेतावनी भी दी यदि पुनः अतिक्रमण किया पाया जाता है तो और अधिक कठोर कार्यवाही की जायेगी। हरि प्रसाद पाल / 25 मार्च, 2025