रांची(ईएमएस)। एनडीपीएस मामले के विशेष न्यायाधीश सह न्यायायुक्त दिवाकर पांडे की अदालत ने मादक पदार्थ पोस्ता भूसा बरामदगी मामले में जेल में बंद रामसेवक कुम्हार की जमानत याचिका सुनवाई के पश्चात मंगलवार को खारिज कर दी है। वह उक्त आरोप में 4 फरवरी 2025 से जेल में है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के कब्जे से करीब 4349 किलोग्राम पोस्ता भूसा बरामद किया था। गुप्त सूचना के आधार पर एनडीपीएस की टीम ने 23 नवंबर 2024 को टाटा-रांची रोड पर शर्मा जी लाइन होटल, रामपुर, एनएच-33 के पास ट्रक की तलाशी के दौरान पोस्ता भूसा बरामद किया था। टीम पर फायरिंग भी किया था। गुप्त सूचना के आधार पर एनडीपीएस की टीम ने 23 नवंबर 2024 को टाटा-रांची रोड पर शर्मा जी लाइन होटल, रामपुर, एनएच-33 के पास ट्रक की तलाशी के दौरान पोस्ता भूसा बरामद किया था। टीम पर फायरिंग भी की गई थी। घटना को लेकर एनडीपीएस केस दर्ज किया गया है। आरोपी को घटना के तीन महीने बाद पकड़ में आया था। कर्मवीर सिंह/25मार्च25