राज्य
25-Mar-2025
...


-मुख्यमंत्री खुद परोसा भोजन भोपाल (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार को 60 साल के हो गए। 25 मार्च 1965 को जन्मे डॉ. मोहन यादव का जन्मदिन प्रदेशभर में मनाया गया। सीएम हाउस में सुबह से ही मंत्री, विधायक, बीजेपी के पदाधिकारी जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे। सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के गांधी नगर में स्थित कुष्ठ आश्रम में जाकर कुष्ठ रोगियों के बीच अपना जन्मदिन मनाया। धोती-कुर्ता पहने हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने आश्रम में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सीएम ने कुष्ठ रोगियों को अपने हाथों से भोजन परोसा। सरकार हर कष्ट में साथ खड़ी महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम में सीएम ने मीडिया से चर्चा में कहा, आज का दिन कई अर्थों में हम अलग प्रकार से मना रहे हैं। वैसे तो हमारी हर सांस के साथ जन्म का समय है। लेकिन, दिन और साल के हिसाब से आज मेरा जन्मदिन है। मैंने अपने मित्रों, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ में महात्मा गांधी कुष्ठ सेवा धाम में कुष्ठ बंधुओं के साथ जन्मदिन मनाया। सीएम ने कहा, ये बीमारी परमात्मा की न जाने कौन सी लीला है। लेकिन, कष्ट से भागने के बजाय कष्ट से लडऩे के लिए ये कुष्ठ योद्धा के नाते से अपने रोजमर्रा के सारे काम निपटाते हुए अपने आप को भी बचाकर चल रहे हैं। हमारी सरकार का भी दायित्व है कि सरकार हर कष्ट में साथ खड़ी दिखाई दे। ऐसे बंधुओं के बीच आकर एक आत्मीय सुख मिलता है। ये ऐसी लाइलाज बीमारी है। लेकिन, ये जरूरी नहीं कि भविष्य की पीढ़ी भी ऐसी हो। ऐसे कई सारे भ्रम मिटाने की जरूरत है।