मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन दुनिया भर से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद भी बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। अंत में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 32.81 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 78,017.19 अंकों पर बंद हुआ जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी 10.30 अंक ऊपर आकर 23,668.65 अंकों पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 78,296.28 अंकों पर और निफ्टी 23,869.60 अंकों तक पहुंच गया पर इसके बाद बिकवाली हावी होने से बाजार नीचे आ गया। । आज सेंसेक्स की केवल 10 कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही जबकि बाकी की सभी 20 कंपनियों के शेयर नीचे आये। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी की केवल 16 कंपनियों के शेयर बढ़त पर बंद हुए और बाकी की 34 कंपनियों के शेयर गिरे। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे ज्यादा 3.32 फीसदी उछले वहीं जोमैटो के शेयरों में सबसे ज्यादा 5.57 फीसदी की गिरावट रही। आज बजाज फिनसर्व के शेयर 2.16 फीसदी, इंफोसिस 1.71 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.21 फीसदी, भारती एयरटेल 0.98 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.94 फीसदी, एचसीएल टेक 0.94 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.30फीसदी, टीसीएस 0.29 फीसदी और एशियन पेंट्स के शेयर 0.14 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर, आज इंडसइंड बैंक के शेयर 5.09 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 1.89 फीसदी, सनफार्मा 1.42 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.39 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.34 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.23 फीसदी, एसबीआई 1.07 फीसदी, टाटा स्टील 1.04 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.96 फीसदी और पावरग्रिड के शेयर 0.84 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए। इससे पहले आज सुबह वैश्विक बाजारों में मिले सकारात्मक रुख के बीच ही बाजार तेजी के साथ खुले। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की प्रतिस्पर्धात्मक शुल्क की घोषणा से पहले यह उम्मीद की जा रही है कि वह सख्त रुख नहीं अपनाएंगे और कुछ देशों पर ही शुल्क लगाएंगे। इस उम्मीद से एशियाई और अमेरिकी बाजारों में पॉजिटिव माहौल है। इसका असर मंगलवार को भारतीय बाजारों पर भी दिखाई दिया। सेंसेक्स जोरदार तेजी के साथ 78,296.28 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी भी बढ़त लेकर 23,751.50 पर खुला। गिरजा/ईएमएस 25 मार्च 2025