ट्रेंडिंग
25-Mar-2025
...


दंतेवाड़ा(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। दंतेवाड़ा और बीजापुर की सरहद पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। सूत्रों के अनुसार, 25 मार्च की सुबह करीब 8 बजे से ही यह मुठभेड़ जारी थी। सुरक्षाबल इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है ताकि अन्य नक्सलियों की मौजूदगी का पता लगाया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि अभियान के तहत आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में शांति स्थापित की जा सके। सत्यप्रकाश(ईएमएस)25 मार्च 2025