मनोरंजन
25-Mar-2025
...


-16 और 17 अप्रैल को होगा आयोजन, निकाली जाएगी विशाल कलश यात्रा झुंझुनूं,(ईएमएस)। झुंझुनूं के पंचदेव मंदिर में स्वर्ण जयंती समारोह 16 और 17 अप्रैल को होगा। इस मौके पर भजन सम्राट अनूप जलोटा के अलावा देश के अन्य स्थानों से भी प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। कार्यक्रम में लेजर शो, विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। पंचदेव मंदिर के ट्रस्टी अनिल मोदी ने बताया कि बाबा गंगाराम धाम के 50 साल पूरे होने पर श्री पंचदेव मंदिर स्वर्ण जयंती का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर देश-विदेश से ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे1 16 अप्रैल को सुबह विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी, शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें बाबा की महिमा पर आधारित नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की जाएंगी। इसके अलावा देश के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट नीतीश भारती की ओर से सैंड आर्ट के जरिए से बाबा की लीला प्रदर्शित की जाएगी। दूसरे दिन सुबह अमृतवाणी पाठ और चरण पादुकाओं का अभिषेक किया जाएगा। शाम को इस भव्य आयोजन का मुख्य आकर्षण भजन सम्राट अनूप जलोटा होंगे, जो अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा, कोलकाता का प्रसिद्ध ताशा बैंड भी अपनी प्रस्तुति से समां बांधेगा। कार्यक्रम के समापन पर भव्य गंगा आरती की जाएगी। इस दो दिवसीय आयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे, जिनमें देशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे। मंदिर के सेवार्थी ने बताया कि यहां हर साल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। मंदिर में सालभर में तीन प्रमुख मेले लगते हैं गंगा दशहरा, सावन में बाबा गंगाराम की जन्म जयंती, और वैशाख में आशीर्वाद दिवस जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार का आयोजन विशेष है, क्योंकि मंदिर के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इसे स्वर्ण जयंती के रूप में भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। सिराज/ईएमएस 25 मार्च 2025