-सेंसेक्स 1078 अंक चढक़र 77,984 पर बंद, निफ्टी में 307 अंक की तेजी रही मुंबई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला। बेंचमार्क शेयर बाजार सूचकांक सोमवार को लगातार छठे सत्र में बढ़त के साथ खुले। बाजार में तेजी का कारण वित्तीय और बैंकिंग क्षेत्र के दिग्गज शेयरों में तेजी रही। विदेशी फंड के प्रवाह और ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल देखा गया। अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते घरेलू शेयर बाजारों में भी तेजी देखने को मिली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 1078 अंक (1.40 प्रतिशत) चढक़र 77,984 पर बंद हुआ। निफ्टी में 307 अंक (1.32 प्रतिशत) की तेजी रही, ये 23,658 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी रही। टॉप गेनर्स में कोटक महिंद्रा बैंक 4.63 प्रतिशत, एनटीपीसी 4.51 प्रतिशत, एसबीआई 3.75 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 3.54 प्रतिशत और पावर ग्रिड 3.27 प्रतिशत रहे। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.18 प्रतिशत, प्राइवेट बैंक में 2.42 प्रतिशत, रियल्टी में 1.53 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस में 1.46 प्रतिशत और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 1.89 प्रतिशत की तेजी रही। विदेशी निवेशक ट्रेंड को बदलते हुए भारतीय बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। 21 मार्च को उन्होंने 7,470.36 करोड़ रुपए की नेट बाइंग की। यह विदेशी निवेशकों की 2025 की सबसे बड़ी नेट बाइंग है। यह बीते हफ्ते का लगातार तीसरा सेशन था, जिसमें विदेशी निवेशकों ने खरीदारी की। बाजार को गिराने वाले जो भी इवेंट थे उसे हम डाइजेस्ट कर चुके हैं। जैसे इजराइल-हमास जंग, ट्रेड वॉर, रूस-यूक्रेन जंग। इसके अलावा टाटा मोटर्स और इंफोसिस जैसे अच्छे फंडामेंटल वाले काफी सारे शेयर सस्ते में मिल रहे हैं, जिसमें लोग खरीदारी कर रहे हैं। टाटा मोटर्स अपने पीक से 40 प्रतिशत गिर चुका है। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में भारत की जीडीपी 6.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। वहीं रिटेल महंगाई फरवरी में 3.61 प्रतिशत रही, जो जनवरी में 4.26 प्रतिशत थी। इसके अलावा इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (आईआईपी) जनवरी में 5 प्रतिशत बढ़ा, जो उसके पहले महीने में 3.2 प्रतिशत था। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये डेटा इकोनॉमी के लिए पॉजिटिव है।