-केंद्रीय विश्वविद्यालयों में संघ के लोग बने वाइस चांसलर नई दिल्ली,(ईएमएस)। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को इंडिया गठबंधन के छात्र संगठनों के प्रदर्शन में शिरकत की। उन्होंने जंतर मंतर में एकत्रित हुए छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर शिक्षा तंत्र को खा जाने का आरोप लगाया और संघ को अपने निशाने पर लिया। सांसद राहुल गांधी ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आरएसएस शिक्षा-तंत्र को खत्म करने पर तुला हुआ है। उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान के तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालयों में आरएसएस के लोग वाइस चांसलर बने बैठे हैं। इसके बाद बहुत जल्द ही राज्यों की यूनिवर्सिटीज में भी आरएसएस के ही वाइस चांसलर नियुक्त होंगे। अब यदि एजुकेशन सिस्टम ही इनके हाथ में चला गया तो सब खत्म हो जाएगा। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार तो बेरोजगारी पर खामोश है। देश की युवा पीढ़ी को बेरोजगार बनाया जा रहा है। देश के अंदर किसी को भी रोजगार उपलब्ध नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में हम छात्रहितों पर समझौता हरगिज नहीं करेंगे। छात्रों का आव्हान करते हुए राहुल ने कहा कि हम सभी को एक-साथ मिलकर इन ताकतों से लड़ना है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को देश में व्याप्त बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा प्रणाली पर बात करनी चाहिए, लेकिन उनका सिस्टम तो अंबानी-अडानी तक ही सीमित है। इस दौरान उन्होंने इंडिया अलायंस पर भी अपनी बात रखी और कहा कि इंडिया अलायंस के तौर पर हमारे मध्य विचारधारा को लेकर थोड़ा-बहुत मतभेद हो सकता है, लेकिन हम सब का उद्देश्य एक ही है। हम सब मिलकर देशहित में आरएसएस और उनकी विचारधारा के खिलाफ लगातार काम करते रहेंगे। हिदायत/ईएमएस 24मार्च25