मुंबई (ईएमएस)। एक्टर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी को लेकर फिर अटकलें तेज हो गई हैं। करण कुंद्रा ने अपनी शादी की योजनाओं पर खुलकर बात की और बताया कि वह इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। हालांकि, तेजस्वी की मां की हालिया टिप्पणी से फैंस में उत्साह बढ़ गया है। एक इंटरव्यू में जब करण से उनकी शादी के मेन्यू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, मैं खाने का बड़ा शौकीन हूं, लेकिन शादी के खाने की जिम्मेदारी पेशेवरों पर छोड़ना पसंद करूंगा। उन्होंने पुराने वीडियो के संदर्भ में हंसते हुए कहा, मुझे लगता है कि वह एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) था। करण ने तेजस्वी के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की और बताया कि तेजस्वी अक्सर उनके लिए खाना बनाती हैं। उन्होंने कहा, तेजस्वी को किचन में एक्सपेरिमेंट करना पसंद है। कल भी उसने कुछ नया बनाया और मैंने खाया। मुझे उसका बनाया खाना बहुत पसंद आता है। हाल ही में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के एक एपिसोड में फराह खान ने तेजस्वी की मां से उनकी शादी को लेकर सवाल किया। इस पर तेजस्वी की मां ने बेझिझक जवाब दिया, इसी साल शादी हो जाएगी। तेजस्वी इस जवाब को सुनकर शर्म से लाल हो गईं और हंसते हुए बोलीं, ऐसी कोई बात नहीं है। हालांकि, तेजस्वी ने शादी को लेकर अपनी राय साझा करते हुए कहा, मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देती। मुझे कोर्ट मैरिज से कोई दिक्कत नहीं है। हम शादी के बाद घूमने-फिरने और ऐश करने का प्लान बना सकते हैं। करण और तेजस्वी की पहली मुलाकात बिग बॉस 15 के दौरान हुई थी। शो में दोनों की दोस्ती हुई और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया। शो के क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में करण ने तेजस्वी को लाल गुलाब देकर प्रपोज किया था। सुदामा नरवरे/24 मार्च 2025