मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में परिवार से संबंधों में खटास को लेकर मशहूर गायक और संगीतकार अमाल मलिक ने एक भावुक पोस्ट शेयर की थी। अब एक नई पोस्ट के जरिए अमाल ने मीडिया से अपील की है कि उनके परिवार को इस विवाद में न घसीटा जाए। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अमाल ने लिखा, प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। लेकिन मैं मीडिया से अनुरोध करूंगा कि मेरे परिवार को परेशान न करें। कृपया इसे सनसनीखेज न बनाएं और मेरी कमजोरी को गलत दिशा में न ले जाएं। यह मेरे लिए बहुत कठिन समय है… मैं अपने परिवार से हमेशा प्यार करूंगा, लेकिन फिलहाल, मैं उनसे दूर रहना चाहता हूं। उन्होंने अपने भाई अरमान मलिक के साथ रिश्ते को लेकर भी सफाई दी और लिखा, हम भाइयों के बीच कुछ भी नहीं बदला है, अरमान और मैं एक हैं और हमारे बीच कोई भी नहीं आ सकता। इससे साफ है कि अमाल और अरमान के रिश्ते में कोई खटास नहीं है, लेकिन उनके माता-पिता से दूरी बनी हुई है। अमाल मलिक ने अपनी पहले डिलीट की गई पोस्ट में क्लिनिकल डिप्रेशन और परिवार से बढ़ती दूरियों को लेकर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि उनके माता-पिता की अनदेखी से वे बेहद आहत हुए हैं और अब वे उनसे केवल पेशेवर रूप से जुड़े रहना चाहते हैं। अमाल ने खुलासा किया कि उन्होंने 10 साल के करियर में 126 गाने दिए हैं, लेकिन उनके परिवार ने उन्हें वो सराहना नहीं दी, जिसकी उन्हें उम्मीद थी। इस वजह से उनका मानसिक स्वास्थ्य और आत्म-सम्मान बुरी तरह प्रभावित हुआ। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, मेरे माता-पिता के कार्यों के कारण हम भाई बहुत दूर हो गए हैं। पिछले कई सालों से मेरे परिवार ने मेरे आत्म-सम्मान को बार-बार ठेस पहुंचाई है। उनके फैसलों ने मेरी मानसिकता, आत्मविश्वास और रिश्तों को नुकसान पहुंचाया, जिससे मैं डिप्रेशन का शिकार हो गया। अमाल के इस खुलासे के बाद उनकी मां ज्योति मलिक ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा, यह उनका अपना फैसला है, इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगी। सुदामा नरवरे/24 मार्च 2025