राज्य
23-Mar-2025
...


-कोर्ट केस में समझौता करने के लिए तीन दोस्तो ने रची थी साजिश -पुलिस ने किया राजफाश, तीनों गिरफ्तार भोपाल(ईएमएस)। रातीबड़ पुलिस ने होली के दिन साजिश रचकर खुद की जांघ में गोली मारने वाले तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। तीनों विदिशा की शराब कंपनी काम करते है। तीनो आरोपी दूसरी शराब कंपनी में काम करने वाले दो कर्मचारियों को फंसाना चाहते थे। उन दोनों से इन युवकों का हत्या का प्रयास का एक पुराना केस कोर्ट में चल रहा है, इसलिए आरोपी उसे झूठे केस में फंसाकर दबाव बनाते हुए उस मामले में समझौता करना छाते थे। संदेह होने पर पुलिस ने बीरीकी से जांच कर साजिश का राजफाश कर दिया। पुलिस के अनुसार 14 मार्च की रात करीब 8.30 बजे हमीदिया अस्पताल से सूचना मिली कि शैलेन्द्र राजपूत पुत्र राजाबाबू (30) निवासी हसनपुर विदिशा को इलाज के लिए उसके दोस्त विकास तिवारी अस्पताल लेकर आए हैं। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। उसने बताया कि 14 मार्च होली पर शाम करीब 6 बजे केरवा डैम घूमने गए थे। वहां किसी व्यक्ति ने पैर में गोली मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शैलेन्द्र व विकास से पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस को घटना को लेकर संदेह हुआ। पुलिस ने आसपास के जिलों विदिशा व रायसेन के प्रमुख मार्गों पर लगे करीब एक हजार सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए गए। जांच में सामने आया कि शैलेन्द्र राजपूत (30) विदिशा, संजय नामदेव (46) विदिशा और विकास तिवारी, विदिशा ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए साजिशन जान से मारने का प्रयास की झूठी सूचना दी है। सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों दोस्तों ने मिलकर विकास तिवारी की गाड़ी में बैठकर घटना को अंजाम दिया है। हमीदिया अस्पताल में आपरेशन के बाद गोली को निकाला गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों विकास तिवारी, शैलेन्द्र राजपूत व संजय नामदेव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद तीनों आरोपी शराब के नशे में थे। तीनों दोस्तों से की गई अलग-अलग पूछताछ में आरोपी बार-बार अपने बयान बदलते रहे। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि साल 2023 में विकास तिवारी व साथियों ने दूसरी शराब कंपनी के कर्मचारी बृज राज यादव के साथ मारपीट की थी। विकास तिवारी के खिलाफ हत्या का प्रयास का केस दर्ज है, जो कि मामला कोर्ट में लंबित है। विकास तिवारी चाहता था, कि वह भी इसी प्रकार का प्रकरण दर्ज करा कर बृजराज और उसके साथी महेश त्रिपाठी को फंसा दे जिससे वो मामले में समझौता करने के लिए मजूबर हो जाए। पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी विकास तिवारी के खिलाफ कोतवाली विदिशा, देहात विदिशा, करारिया चौराहा, थाना एमपी नगर, हबीबगंज व रातीबड़ में हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट, मारपीट, आपराधिक षडयंत्र, अड़ीबाजी समेत 17 संगीन अपराध दर्ज हैं। आरोपी संजय नामदेव के खिलाफ 9 और आरोपी शैलेन्द्र राजपूत के विरूद्ध नटेरन जिला विदिशा, बासौदा देहात जिला विदिशा और रातीबड़ थाने में तीन मामले दर्ज हैं। जुनेद / 23 मार्च