भोपाल(ईएमएस)। राजधानी में अवैध हथियारो की तस्करी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने जिंसी चौराहा के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास एक देसी पिस्टल और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी कोई घटना करने की फिराक में हथियार रखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। अवैध हथियारों को खरीदने व बेचने के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि जिंसी चौराहा के पास स्लाटर हाउस के सामने मारूति सुजुकी माय कार के वर्क शाप के पास एक व्यक्ति पिस्टल और कारतूस लिया खड़ा है। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इमरान अहमद (54) जेल बाग जिंसी चौराहा जहांगीराबाद होना बताया। तलाशी लेने पर उसके पास एक देशी पिस्टल और मैगजीन में एक जिंदा कारतूस मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अपराध दर्ज है। जुनेद / 23 मार्च