खेल
23-Mar-2025
...


कोलकाता (ईएमएस)। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अपने प्रशंसकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। उनकी प्रति प्रशंसकों में कितनी दीवानगी है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आईपीएल के पहले मैच में विराट का एक प्रशंसक सुरक्षा घेरे को लांघकर उनके पास पहुंच गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से विराट ने शानदार अर्धशतक लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) केकेआर के खिलाफ मिली जीत में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान कोहली को देखने भारी तादाद में प्रशंसक मैदान में पहुंचे थे। इसी बीच एक प्रशंसक मैदान पर आ गया और उसने कोहली के पैर छूये। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। इसमें विराट जब बल्लेबाजी कर रहे थे तभी एक अति उत्साहित दर्शक उनके पास पहुंचा। इसके बाद उसने कोहली को गले लगाया। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे मैदान से बाहर किया। ये पहली बार नहीं है जबकि विराट का कोई प्रशंसक मैदान में घुस आया हो। पहले भी समय-समय पर ये वाकये हुए हैं। विराट के नाबाद 59 और फिल सॉल्ट के नाबा 56 के अलावा रॉयल चैलेंजर्स आरसीबी ने शुरूआती मुकाबले में केकेआर को सात विकेट से हराया। वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे की 31 गेंद में 56 रन की पारी के बावजूद केकेआर की टीम 8 विकेट पर 174 रन ही बना पायी। गिरजा/ईएमएस 23 मार्च 2025