खेल
23-Mar-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। आईपीएल 2024 की रिकॉर्डतोड़ बैटिंग के बाद क्रिकेटप्रेमी यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या इस बार भी आइपीएल में 300 रन का आंकड़ा पार होगा। आरसीबी के पूर्व डायरेक्टर माइक हेसन मानते हैं कि आईपीएल 2025 में 300 का स्कोर जरूर बनेगा। आकाश चोपड़ा ने स्टार स्पोर्टस के एक शो में कहा कि इस बार 300 रन बनना तय मानिए। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि उन्हें लगता है कि आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद एक नहीं, बल्कि 2 बार पावरप्ले में 100 से ज्यादा रन बनाएगी। यह भी संभव है कि एसआरएच 300 से ज्यादा रन का स्कोर भी बना दे। उसके पास ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा के रूप में तूफानी ओपनर पहले से हैं। ईशान किशन का फायरपावर उसे और मजबूत बनाता है। इसके बाद हेनरिक क्लासेन तो हैं ही। एबी डिविलियर्स भी इस शो में आकाश चोपड़ा के साथ थे। उन्होंने भी माना कि इस बार 300 रन बन सकते हैं। हालांकि, उन्होंने इसके लिए किसी टीम पर दांव नहीं लगाया। केकेआर के स्ट्रेटजी कंसलटेंट नाथन लेमन 300 रन के सवाल पर कहते हैं, ‘हां, जरूर। हमने पिछले दो साल में बड़े-बड़े स्कोर देखे हैं। हमने पिछले साल 260 से बड़े स्कोर कई बार देखे। कई बार देखा कि पावरप्ले में 100 रन बन गए। स्कोर में तेजी बढ़ती ही जाएगी। काफी कुछ बदल गया है। टीमें नए नियम का फायदा उठाने की तरकीब तलाश रही हैं। एक्स्ट्रा बैटर रखकर टीमें अपनी आक्रामकता बढ़ाती जा रही हैं। इसलिए बड़े स्कोर के लिए तैयार रहिए।’ बता दें कि नाथन लेमन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लीड एनालिस्ट तब रह चुके हैं, जब उसने वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि आईपीएल 2024 से पहले टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर 263/5 था, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 2013 में बनाया था। आरसीबी का यह रिकॉर्ड टूटने में 11 साल लग गए। लेकिन 2024 में कमाल ही हो गया। इस साल आईपीएल में 7 बार 260 रन का आंकड़ा पार किया। सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने आरसीबी के खिलाफ एक बार 3 विकेट पर 287 रन ठोक दिए, जो अब आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर है। बता दें कि आईपीएल में 260 रन से बड़े स्कोर 8 बार बने हैं। इनमें से 7 बार यह आंकड़ा पिछले साल पार किया गया। सुदामा/ईएमएस 23 मार्च 2025