भिलाई (ईएमएस)। भिलाई इस्पात संयंत्र के सर्विसेस जोन के अंतर्गत आने वाले विभागों हेतु पाली व कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन को संयंत्र भवन स्थित मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी के सभागार में किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। समारोह में जुलाई से सितंबर 2024 के लिए अग्निशमन विभाग के कनिष्ठ प्रबंधक देबाशीष भट्टाचार्जी को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया तथा तनिश कुजूर ईएमडी, दीपक शुक्ला आरएमडी, उदयराम नेताम एमआरडी, पुरुषोत्तम राव फायर ब्रिगेड और श्वेतांक सिंह पीपीसी कर्म शिरोमणी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कृत कार्मिकों को उपहार, प्रमाण पत्र एवं उनके जीवन साथी हेतु प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सेवाएं तुषार कांत ने अपने संबोधन में सर्विसेस के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों में कार्यस्थल से संबंधित चुनौतियों एवं सुरक्षा पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने उत्तम कार्य प्रदर्षन हेतु सभी पुरस्कृत कर्मियों को बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करते हुए अपने सहकर्मियों को भी प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया। शिरोमणि पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल में सुरक्षा मानदंडों के साथ संसाधनों के बेहतर उपयोग द्वारा संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील अधिकारियों व कार्मिकों का सम्मान करना है। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 22 मार्च् 2025