राज्य
22-Mar-2025


कुम्हारी के परसदा में घटना के बाद ग्रामीणों ने किया चक्काजाम स्पीड ब्रेकर बनाने व भारी वाहनों की आवाजाही रोकने की मांग भिलाई (ईएमएस)। कुम्हारी थाना क्षेत्र में परसदा गांव के पास आज सुबह-सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार महिला को पीछे से ठोकर मार दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया है। इधर घटना के बाद गुस्साई ग्रामीणों की भीड़ ने कुम्हारी से परसदा होकर अमलेश्वर जाने वाली सड़क पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने स्पीड ब्रेकर बनाने और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की। सूचना पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों की समझाइश के बाद दोपहर 12 बजे चक्काजाम खत्म हुआ। जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल परसदा गांव की रहने वाली महिला प्रियंका साहू (26 वर्ष) कैवल्यधाम के पास एक निजी स्कूल में काम करती है। आज सुबह साढ़े 7 बजे महिला साइकिल में स्कूल की ओर जा रही थी। इसी दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 07 बीई 5780 ने उसे पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दिया। महिला के कमर में गंभीर चोट लगी है और एम्स रायपुर में उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ कर बुरी तरीके से पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाने भेज दिया। इधर घटना की खबर मिलते ही परसदा के ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा। देखते ही देखते घटना स्थल पर जुटी भीड़ ने चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना पर तहसीलदार श्री कंवर और सीएसपी छावनी हरीश पाटिल सहित कुम्हारी टीआई जनकराम कुर्रे व भिलाई.3 टीआई महेश ध्रुव दल.बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान दिन में गांव से गुजरने वाली सड़क पर भारी वाहनों की बेरोक टोक आवाजाही को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी देखी गई। ग्रामीणों ने सड़क पर संवेदनशील जगहों में स्पीड ब्रेकर बनाने तथा दिन में भारी वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित किए जाने की मांग रखी। तहसीलदार व सीएसपी छावनी की समझाइश व आश्वासन पर दोपहर 12 बजे के आसपास चक्काजाम खत्म किया गया। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 22 मार्च् 2025