ट्रेंडिंग
22-Mar-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन हाल ही में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में एक साथ एक ही टेबल पर नजर आईं हैं। इस बीच दोनों में बातचीत होते हुए भी देखा गया, जिसके बाद कहा जा रहा है कि इस मुलाकात ने दोनों परिवारों के बीच वर्षों से चली आ रही दूरियों को खत्म करने और करीब आने का रास्ता बना दिया है। इस संदर्भ में मीडिया में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। आईयूएमएल की इफ्तार पार्टी का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि इफ्तार पार्टी में सोनिया गांधी और जया बच्चन एक-दूसरे के बगल में बैठीं और बातचीत कर रही हैं। इस दृश्य ने उन कयासों को बल दिया कि शायद अब दोनों परिवारों के बीच की दूरी कुछ कम हो रही है। वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनिया गांधी ने जया बच्चन को कुछ खाने का इशारा किया, जिस पर जया ने प्रतिक्रिया दी और दोनों हंस पड़ीं। यहां बताते चलें कि गांधी और बच्चन परिवार के रिश्तों की जड़ें काफी गहरी रही हैं। अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बीच घनिष्ठ मित्रता थी, जिसने दोनों परिवारों को बेहद करीब ला दिया था। अमिताभ बच्चन और राजीव गांधी बचपन से ही अच्छे दोस्त रहे। यहां तक कि जब सोनिया गांधी भारत आईं, तो उन्होंने अपने शुरुआती दिन बच्चन परिवार के साथ बिताए थे। 1984 में राजीव गांधी के आग्रह पर, अमिताभ बच्चन ने इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा और शानदार जीत हासिल की। हालांकि, बाद में बोफोर्स घोटाले में नाम जुड़ने और राजनीति में बढ़ते विवादों के चलते अमिताभ ने राजनीति से संन्यास ले लिया। इस घटना ने दोनों परिवारों के बीच दूरियां बढ़ा दीं। समय-समय पर दिखा शिष्टाचार हालांकि, सार्वजनिक मंचों पर दोनों परिवारों के सदस्यों के बीच शिष्टाचारपूर्ण मुलाकातें होती रही हैं। बावजूद इसके, पहले जैसी घनिष्ठता अब नजर नहीं आती। सोनिया गांधी और जया बच्चन की इस इफ्तार पार्टी में हुई मुलाकात ने एक बार फिर इस रिश्ते को सुर्खियों में ला दिया है। क्या यह मुलाकात दोनों परिवारों के बीच नई शुरुआत का संकेत है? यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन इस तस्वीर ने निश्चित रूप से राजनीतिक और सामाजिक हलकों में एक नई बहस को जन्म दे दिया है। हिदायत/ईएमएस 22मार्च25