व्यापार
21-Mar-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त पर बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबार दिन बाजार में ये तेजी दुनिया भर से से मिले कमजोर संकेतों के बाद भी खरीदारी हावी रहने से आई है। आज सुबह हालांकि बाजार गिरावट के साथ खुला पर इसके कुछ समय बात ही इसमें उछाल आने लगा। सुबह 10 बजे के बाद बाजार ने अच्छी बढ़त बना ली और दिनभर बाजार में बढ़त रही। , दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स अंत में 0.73 फीसदी करीब 557 अंक ऊपर आकर 76,905 अंक पर बंद हुआ जबकि एनएसई 0.69 फीसदी तकरीबन 160 अंक उछलकर 23,350 पर बंद हुआ। गत दिवस विदेशी निवेशकों ने 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की खरीदारी की थी। इसी कारण दुनिया भर से मिले खराब संकेतों के बाद भी बाजार में सकारात्मक माहौल रहा। इससे बड़े और छोटे रिटेल निवेशकों को खरीदारी के लिए प्रेरित किया। यही कारण है कि ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क इंडेक्स उछला। मिडकैप 1 फीसदी और स्मॉलकैप 2फीसदी से ज्यादा बढ़ा। निफ्टी बैंक 1 फीसदी से ज्यादा ऊपर आया। बैंक शेयरों की बात करें तो एसबीआई, पीएनबी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक सभी के शेयर उछले इसके अलावा रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी उछाल रहा। आज ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी रही। बीएसई में 2,823 शेयर चढ़े जबकि1,213 शेयर टूटे। वहीं 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं इससे पहले आज सुबह अमेरिकी ट्रेड टैरिफ चिंताओं के बीच ही बाजार गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स लगभग 200 अंक की गिरावट लेकर 76,155 पर खुला। यह 74.30 अंक की गिरावट लेकर 76,273 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 भी 23,168.25 अंक पर लाल निशान में खुला। यह 12.10 अंक गिरकर 23,178 पर चल रहा था। वहीं अमेरिकी बाजार गुरुवार को फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों दरों को स्थिर रखने के बाद आई तेजी को बरकरार रखने में विफल रहे। एसएंडपी 500 0.22 फीसदी गिरकर 5,662.89 पर बंद हुआ, नैस्डैक कंपोजिट 0.33 फीसदी गिरकर 17,691.63 पर बंद हुआ और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.03 फीसदी गिरकर 41,953.32 पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 0.27 फीसदी ऊपर रहा। जापान का निक्केई 225 भी 0.49 फीसदी और टॉपिक्स 0.68 फीसदी बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.13 फीसदी नीचे चल रहा था और स्मॉल-कैप कोसडैक 0.62 फीसदी नीचे रहा। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.53 फीसदी की गिरावट आई और चीन मेनलैंड का सीएसआई 300 0.19 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा था। गिरजा/ईएमएस 21 मार्च 2025