-कई यात्री फंसे, एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से की अपील लंदन,(ईएमएस)। लंदन के हीथ्री एयरपोर्ट पर 24 घंटे के लिए फ्लाइट ऑपरेशन को रोक दिया है। वहीं, दुनिया का अहम ट्रांजिट हब होने की वजह से हजारों की संख्या में यात्री हीथ्रो एयरपोर्ट पर फंसे गए हैं। किसी को कुछ नहीं पता कि हीथ्रो एयरपोर्ट इस मुसीबत से कब निकलेगा और फ्लाइट कब बहाल होंगी। फिलहाल, हीथ्रो एयरपोर्ट पर फंसे मुसाफिरों का बुरा हाल है। दरअसल, लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रिसिटी सब स्टेशन में आग लग गई जिसकी वजह से एयरपोर्ट की पावर सप्लाई पूरी तरह से बंद है। यह संभावना जताई जा रही है कि देर रात तक पॉवर सप्लाई फिर बहाल कर दिया जाएगा, जिसके बाद एयरपोर्ट से फ्लाइट की आवाजाही शुरू हो सकती है। फिलहाल, पावर आउटरेज की वजह से हीथ्रो एयरपोर्ट पर सभी तरह की कामकाजी गतिविधियां पूरी तरह ठप हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट में लगी आग से फ्लाइट ऑपरेशन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट नहीं आएं और आगे की जानकारी अपनी एयरलाइंस से लेते रहें। प्रशासन ने यात्रियों को यह भी सूचित किया कि पावर आउटेज की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रहते हुए एयरपोर्ट से सभी ऑपरेशन को बंद रखने का फैसला किया है। एयरपोर्ट के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस संबंध में एक पोस्ट भी जारी की गई है। इस पोस्ट में कहा गया है कि एयरपोर्ट को इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करने वाले एक सबस्टेशन में लगी आग के कारण पावर आउटेज हुआ है। जो 21 मार्च यानी शुक्रवार रात तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। उन्होंने पैसेंजर्स से असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हीथ्रो एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल पर दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। आग भीषण होने से मुश्किल आ रही है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि बिजली कब पूरी तरह से बहाल होगी। लंदन फायर ब्रिगेड के मुताबक उनकी टीमें सक्रिय रूप से आग पर काबू पाने में लगी हैं और सुरक्षा कारणों से करीब 150 लोगों को एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट से बाहर निकाल लिया गया है। वहीं कुछ फ्लाइट्स को अन्य एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया है। सिराज/ईएमएस 21मार्च25