लखनऊ(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते सस्पेंड कर दिया। सरकार की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि एसएईएल सोलर पी6 प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि विश्वजीत दत्ता ने अभिषेक प्रकाश, सचिव (अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, इन्वेस्ट यूपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के मुताबिक, कंपनी ने उत्तर प्रदेश में सोलर सेल एवं सोलर ऊर्जा से संबंधित संयंत्र स्थापित करने के लिए इन्वेस्ट यूपी के माध्यम से आवेदन किया था। मूल्यांकन समिति की बैठक में उनके प्रोजेक्ट को अनुमोदन की संस्तुति भी मिल गई थी। लेकिन इसके बाद, इन्वेस्ट यूपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक प्राइवेट व्यक्ति श्री जैन का नंबर देकर कहा कि उनसे बात करो, तभी प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलेगी। जब श्री जैन से संपर्क किया गया, तो उन्होंने पूरे प्रोजेक्ट के लिए 5प्रतिशत कमीशन की मांग की और एडवांस में रिश्वत देने को कहा। जब कंपनी ने इसे देने से मना कर दिया, तो उनका प्रोजेक्ट फाइल में रोक दिया गया। बाद में उक्त व्यक्ति ने स्पष्ट कर दिया कि बिना रिश्वत के काम आगे नहीं बढ़ेगा। शिकायत मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अभिषेक प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है और अन्य अधिकारियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है। हिदायत/ईएमएस 21मार्च25