- सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा; निफ्टी 23,000 के पार मुंबई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ खुले। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला किया है। साथ ही इस साल के अंत तक ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की कटौती करने का भी संकेत दिया है। इसके चलतेतीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स जोरदार तेजी के साथ 75,917.11 अंक पर खुला। सुबह शुरुआत में सेंसेक्स 436.37 अंक की बढ़त लेकर 75,885.42 पर चल रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 भी मजबूत शुरुआत के साथ 23 हजार के पार खुला। सुबह शुरुआत में यह 126.45 अंक बढ़कर 23,034 पर कारोबार कर रहा था। फेडरल रिजर्व के इस साल ब्याज दरों में 0.50 फीसदी तक कटौती के संकेतों से आईटी स्टॉक्स में जोरदार आई। इंफोसिस 3 फीसदी तक चढ़ गया। टीसीएस, एचसीएल टेक, टाइटन, महिंद्रा, टेक महिंद्रा, जोमैटो प्रमुख रूप से लाभ में थे। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 147.79 अंक प्रतिशत की बढ़त के साथ 75,449.05 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 50 भी 73.30 अंक की बढ़त के साथ 22,907.60 पर बंद हुआ। हालांकि, एफआईआई एक दिन के अंतराल के बाद फिर से भारतीय इक्विटी के नेट सेलर विक्रेता बने रहे। उन्होंने 19 मार्च, 2025 को 1,096.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, डीआईआई ने 2,140.76 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर खरीदे। वहीं वॉल स्ट्रीट में डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.92 प्रतिशत चढ़ा, एसएंडपी 500 1.08 प्रतिशत उछल गया और नैस्डैक कंपोजिट में 1.41 प्रतिशत की तेजी आई। हालांकि, एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक्केई 0.25 प्रतिशत नीचे, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.49 प्रतिशत ऊपर और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स200 0.87 प्रतिशत ऊपर चल रहा था। सतीश मोरे/20 मार्च ---