नई दिल्ली (ईएमएस)। स्वदेशी कंपनी बजाज ऑटो का चेतक स्कूटर पहले से ही लोकप्रियता हासिल कर चुका है, अब कंपनी नए किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है। इस ईवी स्कूटर का टेस्ट मॉडल भारतीय सड़कों पर देखा गया, जिससे इस अपकमिंग स्कूटर को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। उम्मीद की जा रही है कि बजाज इस स्कूटर की कीमत 80,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखेगा, जिससे यह बजट खरीदारों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनेगा। माना जा रहा है कि यह स्कूटर चेतक का सस्ता वेरिएंट हो सकता है या फिर कंपनी का पूरी तरह नया बजट मॉडल भी हो सकता है। टेस्टिंग के दौरान देखे गए प्रोटोटाइप में हेडलाइट पहले जैसे दिख रही है, लेकिन सीटिंग एरिया और फ्लोरबोर्ड छोटा नजर आ रहा है। फ्रंट ओवल मिरर, फोर्क कवर और सिंगल-पॉड टेललाइट इसे चेतक से अलग लुक देते हैं। इस स्कूटर को कॉम्पैक्ट डिजाइन दिया गया है, जिससे यह शहरी सड़कों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है। हार्डवेयर की बात करें तो इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक, डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर, 12-इंच के पहिये और अतिरिक्त सुविधा के लिए फ्रंट एप्रन हुक दिया गया है। पावरट्रेन के लिहाज से इसमें हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है, जिससे लागत कम होगी। इसकी टॉप स्पीड लगभग 50 किमी प्रति घंटा हो सकती है और इसमें चेतक से छोटा बैटरी पैक मिलेगा। सुदामा/ईएमएस 20 मार्च 2025