- दिशा सालियन के पिता ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका - बढ़ सकती है आदित्य ठाकरे की मुश्किलें मुंबई, (ईएमएस)। दिशा सालियन मौत मामले में पांच साल बाद अब उनके पिता ने मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। दिशा सालियन के पिता ने शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। दिशा सालियन के पिता ने मांग की है कि पूरी जांच सीबीआई को सौंपी जाए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि दिशा सालियान की हत्या की गई है। मालूम हो कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कुछ दिन पहले उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियन ने भी आत्महत्या कर ली थी। उनकी मृत्यु के बाद बॉलीवुड में काफी हंगामा हुआ। दिशा के माता-पिता ने कहा है कि दिशा द्वारा आत्महत्या करने की कोई संभावना नहीं है। दिशा की मां वसंती सालियन ने कहा कि हालांकि वह थोड़ी परेशानी में थी, लेकिन उन्हें नहीं पता कि वह इतनी उदास क्यों थी। दिशा की मृत्यु 2021 में हुई। अब करीब 5 साल बाद दिशा के पिता सतीश सालियन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दिशा की मौत की स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि आदित्य ठाकरे और डिनो मोरिया के कॉल रिकॉर्ड की जांच की जाए और एकता कपूर तथा सचिन वाजे के कॉल रिकॉर्ड की भी जांच की जाए। सतीश सालियन ने याचिका के माध्यम से यह भी अनुरोध किया है कि आदित्य ठाकरे, डिनो मोरिया, सूरज पंचोली, एकता कपूर, सचिन वाझे, रिया चक्रवर्ती, इम्तियाज खत्री, शोविक चक्रवर्ती, आदित्य के सुरक्षा गार्ड हिमांशु शिकरे इन सभी के 3 अगस्त से 20 अगस्त 2020 तक के कॉल रिकॉर्ड की जांच की जाए और टावर लोकेशन की भी जांच की जाए। सतीश सालियन ने याचिका में मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। पेडनेकर ने सालियन परिवार पर दबाव डाला। नितेश राणे और नारायण राणे पर झूठे आरोप लगाने का दबाव डाला गया। उन्होंने आरोप लगाया है कि किशोरी पेडनेकर ने गवाहों को अपना बयान दर्ज न कराने की धमकी दी थी। इस मामले की सुनवाई महाराष्ट्र से बाहर करने की मांग की गई है। साथ ही याचिका में ये भी मांग की गई है कि दिशा सालियन के पोस्टमार्टम का वीडियो कोर्ट में पेश किया जाए। 3 से 10 जून तक दिशा की बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज कोर्ट को दी जाए। मीडिया को सतीश सालियन का साक्षात्कार लेने से रोका जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया है कि अब तक की जांच फर्जी है। पुलिस ने जांच करने के बजाय मामले को दबा दिया। यह जांच कुछ शक्तिशाली लोगों को बचाने के लिए एक नाटक था। असली दोषियों को बचाने का प्रयास किया गया। आदित्य ठाकरे को बचाने के लिए झूठी कहानियाँ गढ़ी गईं। मुंबई पुलिस ने दिशा की आत्महत्या की झूठी कहानी गढ़ी। जो साक्ष्य सामने आए हैं, उनके अनुसार अमानवीय सामूहिक बलात्कार और हत्या हुई थी। दिशा के पिता ने आरोप लगाया है कि अमानवीय सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर मामले को दबाने का प्रयास किया गया। बहरहाल याचिका दायर होने के बाद अब आदित्य ठाकरे की मुश्किलें बढ़ सकती है। खैर ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। संजय/संतोष झा- १९ मार्च/२०२५/ईएमएस