राज्य
19-Mar-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। घनघोरिया परिवार द्वारा 18 वां रोजा अफ्तार का आयोजन छुट्टू मियां की तलैया में किया गया. जहां मुफ्ति ए आजम मौलाना मुशाहिद रजा सिद्दकी मुख्य अतिथित रहे. विधायक लखनघोरिया ने यहां कहा 35 साल से लगातार हमारे परिवार द्वारा इस अफतार का अहतिमाम किया जाता है. जिसका मकसद मोहब्बत भाईचारे का बढ़ावा देना है. इस अवसर पर दिनेश यादव, सौरभ शर्मा, ताहिर अली, कदीर सेानी, भूरे चाचा, हामिद मंसूरी, आजम खान, जय घनघोरिया, अमरीष मिश्रा, गुलाम हुसैन, कलीम खान, याकूब अंसारी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे. सुनील साहू / शहबाज / 19 मार्च 2025/ 09.00