राज्य
19-Mar-2025


रांची(ईएमएस)।सीबीआई ने 40 हज़ार 500 रुपये घूस लेते हुए इंडियन डिफेंस सर्विस से गैरिसन इंजीनियर साहिल रातू सरिया को गिरफ़्तार किया है।वह एक ठेकेदार के 27 लाख के बिल के भुगतान के लिए दो प्रतिशत की दर से 54 हज़ार रुपये घूस मांग रहा था। सीबीआई रांची की टीम ने घूस लेते हुए उसे बुधवार की शाम को सूजाता चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते में उसके दफ़्तर से गिरफ़्तार किया।गिरफ्तारी के बाद सीबीआई अधिकारियों का एक दल गैरिनस इंजीनियर के नामकुम स्थित घर पर छापा मार रही है।ठेकेदार से सीबीआई से इस बात की शिकायत की थी कि उसने काम के बाद 27 लाख रुपये का बिल भुगतान के लिए जमा किया है।लेकिन गैरिसन इंजीनियर बिल के भुगतान के लिए दो प्रतिशत की दर से कमीशन की मांग कर रहे हैं।ठेकेदार की शिकायत के सत्यापन के बाद सीबीआई ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की।शिकायत की सत्यापन के दौरान ठेकेदार ने कमीशन की रकम किस्त देने की पेशकश की।इसे गैरिसन इंजीनियर ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद सुनियोजित तरीके से सीबीआइ अधिकारियों के दल ने गैरिसन इंजीनियर के घूस लेते उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया। कर्मवीर सिंह/19मार्च25