राज्य
19-Mar-2025
...


- एसपी ग्रामीण जानकारी देते हुये अलीगढ़ (ईएमएस)। जनसुनवाई में एक महिला ने एसपी ग्रामीण अमृत जैन का अपने पति के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि पति के मोबाइल फोन से कॉल आया कि कुछ हथियार बन्द युवकों ने उसके पति को नगालैंड में कहीं पर बन्धक बना लिया है। फिरौती के रूप में कुछ लाख रुपयों की मांग कर रहे हैं और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। अपहरण प्रकरण का नागालैण्ड पुलिस के सहयोग से किया सफल खुलासा, फिरौती के लिए किया गया था अपहरण जनसुनवाई के दौरान एक महिला ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन के समक्ष शिकायत दर्ज कराई कि उनके पति के मोबाइल फोन से कॉल आया है कि कुछ हथियार बन्द युवकों ने उनके पति को नागालैण्ड में कहीं पर बन्धक बना लिया है, और कुछ लाख रुपयों की माँग कर रहे हैं पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी है । इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए नागालैण्ड पुलिस के अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित किया गया एवं नागालैण्ड पुलिस द्वारा टीमें गठित कर सर्विलांस का इस्तेमाल करते हुए उक्त मोबाइल की लोकेशन की जानकारी निकाली गई, बन्धक व्यक्ति की लोकेशन दीमापुर (नागालैण्ड) ज्ञात हुई । लोकेशन के आधार पर नागालैण्ड पुलिस की चार टीमों द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया, नागालैण्ड पुलिस अधिकारियों द्वारा पीड़िता एवं अलीगढ़ पुलिस से समन्वय करते हुए अपहृत व्यक्ति को सकुशल चार घण्टे के अन्दर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़वाया गया । पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर को नागालैण्ड पुलिस को फॉरवर्ड किया गया है जिसमें नागालैण्ड पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 19 मार्च 2025