रांची(ईएमएस)। मारवाड़ी कॉलेज के गणित विभाग और आइक्यूएसी की ओर से आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एआई कार्यशाला (7 जनवरी-15 जनवरी तक) का प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में एमसीए और गणित विभाग से 110 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक विवेश कुमार सिंह (आईआईआईटी, लखनऊ) थे। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) के अंतर्गत डिसीजन ट्री इंप्लीमेंटेशन, रिग्रेशन एनालिसिस, हाइररचिकल क्लस्टरिंग, केस स्टडी अबाउट नेटफ्लिक्स रिकॉमनेडेशन सिस्टम व अन्य विषयों पर प्रशिक्षित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने प्रशस्तिपत्र दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण विद्यार्थियों की गुणवत्ता और उनके लिए रोजगार प्राप्ति के असवर बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे।मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरआर शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ तरूण चक्रवर्ती, परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार, एमसीए समन्वयक और गणित विभागाध्यक्ष डॉ घनश्याम प्रसाद, जयप्रकाश रजक, अनुभूति श्रीवास्तव, अनुभव चक्रवर्ती, डॉ कृष्ण कांत, रवि कुमार गुप्ता उपस्थित थे। कर्मवीर सिंह/19मार्च25