इन्दौर (ईएमएस) देश दुनिया में नंबर वन शहर के रूप में पहचान बना चुका शहर इन्दौर देश में लगातार सात बार स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन आने के बाद आठवीं बार भी नंबर वन आने के लिए प्रयास रत है और इसके लिए इन्दौर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग का अमला किस तरह शहर को स्वच्छ रखने के लिए कमर कसे हुए हैं इसकी बानगी आज इन्दौर के ह्रदय स्थल राजबाड़ा पर उस समय दिखाई दी जब रंगपंचमी पर निकलने वाली इन्दौर की विश्व प्रसिद्ध गेर जिसमें रंग गुलाल उड़ाते तकरीबन पांच लाख लोग शामिल हुए थे समाप्त हुई और उससे होने वाली कीचड़ और गंदगी को साफ करने निगम के अधिकारी सफाईकर्मियों के साथ मौके पर उतर आए। तकरीबन चार सौ सफाईकर्मियों की टीम और इक्कीस स्वैपिंग मशीन तथा कई गाडियों में पानी के टैंक के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के निर्देशन में निगम टीम ने महज चालीस मिनट में इस पूरे क्षेत्र को झाड़ू लगा धो धा कर एकदम साफ स्वच्छ कर दिया। इन्दौर में रंग पंचमी के मौके पर निकलने वाली गेर का केंद्र राजवाड़ा था। यहां लगभग 5 लाख लोगों ने रंग गुलाल चप्पल जूते प्लास्टिक की थैलियां कपड़ों आदि से गंदगी की थी जब गेर समाप्त हुई तब राजवाड़ा क्षेत्र में चारों ओर गंदगी ही गंदगी दिखाई दे रही थी चारों ओर कचरा, जूते चप्पल, कपड़े प्लास्टिक की थैलियां, बोतले, रंग गुलाल मिश्रित धूल मिट्टी पड़ी हुई थी। यहां की सफाई को निगम स्वास्थ्य विभाग ने चुनौती के रूप में ले नगर निगम के अपर आयुक्त एसबीएम अभिलाष मिश्रा की देखरेख में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखिलेश उपाध्याय द्वारा राजवाड़ा क्षेत्र और आसपास की गलियों में सफाई का अभियान प्रारंभ किया। मौके पर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा और अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया भी सफाई कर्मियों को हौसला बढ़ाने पहुंचे। आनन्द पुरोहित/ 19 मार्च 2025