ट्रेंडिंग
19-Mar-2025
...


भू और खनौरी बॉर्डर पर फोर्स बढ़ाई, हरियाणा में भी हाई अलर्ट डल्लेवाल-पंधेर सहित कई किसान नेता हिरासत में चंडीगढ़ (ईएमएस)। हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 महीने से आंदोलन कर रहे किसानों और केंद्र की 7वीं वार्ता भी बेनतीजा रही। इस मीटिंग में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान, पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी शामिल थे। चंडीगढ़ में सुबह 11 बजे शुरू हुई मीटिंग 4 घंटे चली लेकिन कोई हल नहीं निकला। वहीं इस मीटिंग में हिस्सा लेकर वापस शंभू और खनौरी बॉर्डर लौट रहे किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण पंधेर और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के जगजीत डल्लेवाल को पुलिस ने अचानक हिरासत में ले लिया। पंधेर को मोहाली की एयरपोर्ट रोड पर पुलिस ने घेर लिया। वहीं डल्लेवाल एंबुलेंस में खनौरी बॉर्डर लौट रहे थे, पुलिस ने उन्हें संगरूर में घेर लिया। पुलिस डल्लेवाल को एंबुलेंस समेत ही हिरासत में लेकर चली गई। इन दोनों नेताओं की अगुआई में ही ये आंदोलन चल रहा है। इसके साथ किसान नेता काका सिंह कोटड़ा, अभिमन्यु कोहाड़, मनजीत राय, ओंकार सिंह को भी डिटेन किया है। इस दौरान संगरूर में पुलिस की बैरिकेडिंग और किसानों को हिरासत में लेकर पुलिस-किसानों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोडऩे की कोशिश की। हालांकि पंजाब पुलिस पहले से ही तैयारी में थी और भारी फोर्स की वजह से सभी किसान हिरासत में ले लिए गए। किसानों को शक है कि अब पुलिस जबरन शंभू और खनौरी बॉर्डर को भी खाली करा सकती है। इसलिए किसानों को भारी संख्या में वहां जुटने के लिए कहा गया है। वहीं खनौरी बॉर्डर पर हरियाणा की तरफ सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि किसान 13 फरवरी से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। तब दिल्ली जाते वक्त हरियाणा पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें वहां रोक लिया था। वह रूस्क्क की गारंटी के कानून की मांग कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 4 बार दिल्ली जाने की कोशिश की लेकिन उन्हें शंभू बॉर्डर से आगे नहीं बढऩे दिया गया।