जय जय गुरुदेव के जय कारो के साथ अगवानी आज नंदीश्वर जिनालय में मनेगा आचार्य श्री समय सागर महाराज का दीक्षा दिवस भोपाल(ईएमएस)। आचार्य श्री विद्यासाग , आचार्य समय सागर गुरुदेव मुनिराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री निष्कंप सागर महाराज एवं मुनि श्री निष्काम सागर का बैरागढ़ से बिहार होकर नंदीश्वर जिनालय लाल घाटी में प्रवेश हुआ। समाज के लोगों ने पाद प्रक्षालन के साथ हे स्वामी नमोस्तु,,, हे स्वामी नमोस्तु के साथ अगवानी की। मुनि संघ ने नंदीश्वर जिनालय में विराजमान जिन प्रतिमाओं की वंदना की, मुनि संघ ने सामयिक प्रतिक्रमण किया। मुनि संघ ने आशीष वचन में कहा रंग पंचमी के सभी रंगों में जीवन में संयम ओर अध्यात्म का रंग सर्वोपरी होना चाहिए। जीवन में खुशी, संतुष्टि और उल्हास उमंग अध्यात्म के रंग से ही मिलेगी। प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया मुनि संघ के सानिध्य में दिनांक 20- मार्च गुरुवार को प्रात 7 बजे से आचार्य श्री समय सागर मुनिराज का आचार्य बनने के बाद प्रथम दीक्षा दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर नंदीश्वर जिनालय समिति अध्यक्ष एडवोकेट प्रमोद चौधरी, ब्रह्मचारी अविनाश, डॉ सर्वज्ञ जैन, शील चंद्र लचक्या, निर्मल जैन टी आई, अजय ज्योतिष, मनोज, बबलू, सुनील पब्लिशर, नील चौधरी, एडवोकेट आर के जैन, अभिषेक राज, एडवोकेट शैलेंद्र, टीटू लचक्या, राकेश सलामतपुर, निर्मल हुंडी, संजय, भगत जी, अनुज जैन, संजय जैन एक्साइज, पिंटू बांगा, पंकज जैन सुपारी , चक्रेश विवेक चौधरी, विपिन जैन पी ए, शुभम जैन सहित उपस्थित थे। तीर्थंधाम श्री नंदीश्वर द्वीप जिनालय ट्रस्ट, श्री नंदीश्वर पाठशाला समिति, जैन परमार्थिक औषधालय समिति, मुनिराज विहसंत सागर भोजनालय समिति,श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान समिति श्री नंदीश्वर दिव्य घोष,शिवा देवी महिला मंडल, आह्वान सोशल ग्रुप एवं सकल जैन समाज, जैन नगर लालघाटी की समाज जन मौजूद थे। अंशुल जैन / 19 फरवरी, 2025