भोपाल(ईएमएस)। संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क (SSRGSP) ने एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। संस्थान के एडवांस्ड प्रिसिजन इंजीनियरिंग के एक वर्षीय पाठ्यक्रम के छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। कई छात्रों को एक से अधिक कंपनियों से ऑफर प्राप्त हुए, जिससे उनकी करियर संभावनाएं और सशक्त हुई हैं। इस उपलब्धि के तहत, 49 छात्रों को JBM Group, MSME, Harsha Engineering जैसी नामी कंपनियों में नियुक्ति मिली है। इस अवसर पर आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) गिरीश शर्मा, सीनियर डायरेक्टर शमीम उद्दीन, छात्र, शिक्षक और प्रतिष्ठित उद्योगों के अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, सही मार्गदर्शन और परिश्रम से आप हर ऊंचाई प्राप्त कर सकते हैं। आज का युवा केवल नौकरी लेने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला भी बने और देश की प्रगति में अपना योगदान दे। समारोह में टेक्निकल एजुकेशन कमिश्नर अवधेश शर्मा, और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) के प्रो. वाइस चांसलर डॉ. कल्पेश वांड्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। संस्थान एंथम और न्यूज़लेटर कौशलम का शुभारंभ समारोह के दौरान SSRGSP का आधिकारिक एंथम (संस्थान गीत) लॉन्च किया गया, जो संस्थान के मूल्यों, प्रतिबद्धता और टीम वर्क को दर्शाता है। इसके अलावा, माननीय मंत्री गौतम टेटवाल ने SSRGSP के आधिकारिक न्यूज़लेटर कौशलम का भी शुभारंभ किया, जो संस्थान की उपलब्धियों और कौशल विकास की नई कहानियों को उजागर करेगा। छात्रों के अनुभव और संकल्प नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में चयनित छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और अपनी सफलता की खुशी व्यक्त की। उन्होंने शिक्षकों और सहपाठियों के मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार जताया। साथ ही, अपने कौशल और ज्ञान का उपयोग कर देश की प्रगति में योगदान देने का संकल्प लिया। ग्लोबल स्किल्स पार्क लगातार उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है, और यह उपलब्धि संस्थान की गुणवत्ता व व्यावसायिक उत्कृष्टता का प्रमाण है। हरि प्रसाद पाल / 18 मार्च, 2025