विधायक उमेश कुमार के कैम्प कार्यालय पर भी की थी जतिन चैधरी ने फायरिंग हत्या मुख्यारोपी पर विभिन्न थानों में दर्ज हैं अलग-अलग धाराओं में करीब एक दर्जन मुकदमें हत्याकाण्ड में शामिल फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी हरिद्वार (ईएमएस)। पुलिस ने जट बहादरपुर हत्याकाण्ड का मुख्यारोपी समेत 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने दो तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किये है। हत्या के मुख्यारोपी पर विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। हत्यारोपी ने ही 26 फरवरी 25 की तड़के खानपुर विधायक के कार्यालय पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेेल भेज दिया। हत्या वारदात में शामिल फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमे लगातार सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि बाबूराम ऊर्फ अरुण निवासी बहादरपुर जट पथरी ने 17 मार्च 25 को थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में हर्ष चैधरी समेत कई लोगों पर उसके भाई राजन के साथ गाली गलौच, जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसकी जांघ में गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर हत्यारोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि राजन की हत्या को लेकर जट बहादरपुर गांव में ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए शंति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए एतिहात के तौर पर पीएसी समेत पुलिस बल तैनात किया गया था। वहीं हत्यारोपियों को दबोचने के लिए 10 पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीमें हत्यारोपियों की तलाश में सम्भावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी में जुट रही। कप्तान ने बताया कि पुलिस टीमों की लगातार छापेमारी की दौरान राजन हत्याकाण्ड के मुख्यारोपी जतिन चैधरी समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने उनके पास से दो तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किये। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम जतिन चैधरी पुत्र बबीत चैधरी निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार, हर्ष मेहता पुत्र मनोज कुमार निवासी बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी भूतनाथ रोड कंकड़बाग पटना बिहार, आर्यन तोमर पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम कंकरखेड़ा मेरठ उ.प्र., हर्ष चैधरी पुत्र बबीत चैधरी निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार, हर्षित राठी पुत्र मोनू निवासी करहेड़ा थाना भोपा मुजफ्फरनगर और बबीत चैधरी पुत्र नत्थू सिंह निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताया है। उन्होंने बताया कि हत्याकाण्ड के मुख्यारोपी जतिन चैधरी ने खुलासा किया कि उसने करीब 1 साल पहले उत्तराखंड के लोगों के बारे में भला बुरा कहते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। जिसके कारण खानपुर विधायक उमेश कुमार के साथ उसकी रंजिश चल रही थी। इस रंजिश के चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 26 फरवरी 25 की तड़के विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर भी फायरिंग की थी। एसएसपी ने बताया कि राजन हत्याकाण्ड में शामिल फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमे लगातार उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है। जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्याकाण्ड के मुख्यारोपी जतिन चैधारी पर विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं में 11 मुकदमें दर्ज है। हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सीओ लक्सर नताशा सिंह, रविंद्र कुमार थानाध्यक्ष पथरी, उपनिरीक्षक विपिन कुमार, उपनिरीक्षक रोहित कुमार, उपनिरीक्षक अजय कुमार, हेण्ड कांस्टेबल विरेन्द्र पंवार, कांस्टेबल जितेंद्र पुंडीर, कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल रविदत्त भट्ट, कांस्टेबल दीपक चैधरी, कांस्टेबल मुकेश चैहान, कांस्टेबल सुखविंदर सिंह और कांस्टेबल नारायण राणा शामिल रहे। (फोटो-15) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/18 मार्च 2025