राज्य
18-Mar-2025


--छात्र गुट मारपीट करते हुए हाथरस (ईएमएस)। थाना हाथरस गेट क्षेत्र में बागला इंटर कॉलेज के सामने आज छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई और फिर इनमें मारपीट भी हो गई।थाना हाथरस गेट क्षेत्र के बागला इंटर कॉलेज के बाहर सड़क पर पहले छात्रों में कहासुनी हुई और फिर इसके बाद दोनों पक्षों ने अपने समर्थकों को मौके पर बुला लिया। दोनों गुटों में जमकर गाली-गलौज हुई।मामला बढ़ने पर लात-घूंसे चले और बेल्ट से मारपीट भी हुई। घटना के दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई। एक पक्ष ने घटना की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक एक पक्ष वहां से जा चुका था। वहां मौजूद दूसरे पक्ष ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 18 मार्च 2025