हाथरस (ईएमएस)। दैनिक सच क्या है के संस्थापक छितरिया शर्मा जी के निधन पर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन(उपजा ) के प्रदेश संगठन मंत्री नीरज चक्रपाणि के कैंप कार्यालय पर शोक सभा आहूत की गई। शोक सभा में जिले भर से आए पत्रकारों ने दैनिक सच क्या है के संस्थापक छितरिया शर्मा जी के निधन पर शोक व्यक्त किया। वक्ताओं ने छितरिया शर्मा जी के निधन को पत्रकार जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि छितरिया शर्मा जी पत्रकारिता के आधार स्तंभ थे। उनके देहावसान से पत्रकारिता के क्षेत्र में होने वाली कमी हमेशा खेलेगी। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने छितरिया शर्मा जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार अमित राज शर्मा, शुभम गुप्ता, उमाकांत, जय किशोर, जिनेंद्र जैन, महेश चंदेले, पुलकित, संजय दीक्षित, संजय शर्मा, पीएन शर्मा आदि उपस्थित थे। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 19 मार्च 2025