राज्य
इन्दौर (ईएमएस)। बाल भवन इन्दौर में आज फाग उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाल भवन में बच्चों द्वारा होली उत्सव पर मनमोहक नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुति दी गई। बच्चों द्वारा एकल नृत्य, समूह नृत्य, होली विषय पर स्पीच, गीत आदि प्रस्तुत किये गये। सभी प्रस्तुति देने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक सुश्री शुभांगी मजूमदार, परियोजना अधिकारी रवि शर्मा, बाल भवन संचालक विष्णु प्रताप सिंह राठौर, बाल भवन के बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। उमेश/पीएम/18 मार्च 2025