इन्दौर (ईएमएस) सहकर्मी से दुष्कर्म का शिकार हुई युवती ने आरोपी पर बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराया है। मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। बाणगंगा थाना पुलिस के अनुसार गोविन्द नगर खारचा निवासी एक पच्चीस वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि वह सांवेर रोड़ स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करती है। काम के दौरान उसकी जान पहचान वहां काम करने वाले बबलू नामक युवक से हो गई थी । जान पहचान के चलते बबलू ने उसे गणेशधाम कालोनी में बात करने के लिए बुलाया जहां पर स्थित कमरे में उसके साथ उसने धोखे से जबरजस्ती दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बबलू ने उसको धमकी भी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को कुछ बताया तो वह उसे जान से खत्म कर देगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर बबलू की तलाश शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 18 मार्च 2025